Call for Emergency
Online Schedule
इस शिविर का उद्देश्य वर्तमान में हो रहे बी. पी. शुगर, इसीजी सम्बंधित हो रही परेशानियों का समाधान बताना था| ऑर्किड मेडिकल सेंटर की डॉ प्रियांशु ने सभी मरीज़ों से बात चित करके उनके समस्या का समाधान बताया एवं आइडर्मा स्किन डिपार्टमेंट से स्किन से सम्बंधित म हो रही समस्या जैसे फंगल, पिम्पल्स, मेलाज़्मा, दाग़ का परामर्श दिया |
इस शिविर में ऑर्किड अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ शमा ने लोगों को परामर्श दिया| साथ ही साथ अन्य समस्या से जूझ रहे मरीज़ों को समझाया की कैसे छोटी छोटी बातों का ख्याल रख कर आप अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैँ| कैसे घरेलु उपाय कर स्किन मे होने वाली बिमारियों से बचा जा सके ये भी परामर्श दिया गया |
इस शिविर में अधिकतर लोग बी पी एवं शुगर की परेशानी को लेकर आये थे |इस शिविर में सोशल डिस्टैन्सिंग का उचित पालन किया गया | ऑर्किड के तरफ से हुई इस कोशिश को मरीज़ों ने सराहा और अपना सफल योगदान दिया| यह शिविर ऑर्किड अस्पताल की एक समाजसेवी पहल थी | इसदो दिवसीय कैंप में लगभग 250 लोगों ने अपनी जांच कराई और डॉक्टर से परामर्श लिया |
ऑर्किड अस्पताल राँची के मरीज़ों को इलाज़ हेतु भर्ती होने की प्रक्रिया में सहायतार्थ कम दर पर एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने का लक्ष्य भी रखता है | मरीज़ आपातकालीन स्थिति में 0651 -7100 -100 पर कॉल कर सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
NABH और NABL से मान्यता प्राप्त ऑर्किड अस्पताल, राँची, इमरजेंसी चिकित्सा सेवा के साथ ही राँची वासियों के लिए निकटतम एवं किफायती विकल्प है |
Landline:- ☎️ 0651-7100-100
Email id:- info@orchidmedcentre.com
Website: https://orchidmedcentre.com/
Address:- 🏥 H.B. Road, Ranchi-834001
Landmark– Lalpur Thana
Get Directions: https://maps.app.goo.gl/jni7gy9QbCvLYMqN6