Call for Emergency
Online Schedule
दिनांक 28.08. 21 शनिवार को ऑर्किड मेडिकल सेंटर के द्वारा होटल अशोका ,गिरिडीह में कार्डियोलॉजी एवं न्यूरोलॉजी से सम्बंधित प्रेस कांफ्रेंस एवं सीएमई आयोजित कराई गयी|ऑर्किड र्मेडिकल सेंटर के न्यूरो रोग विषेशज्ञ डॉ गोविन्द माधव एवं ह्रदय रोग विशेषज्ञ ने कांफ्रेंस को सम्बोधित किया। इस प्रेस वार्ता का उद्देश्य गिरिडीह वासियों को अपने निकटतम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ऑर्किड हॉस्पिटल, रांची की सुविधाओं से अवगत कराना था, ऑर्किड हॉस्पिटल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एवं 24 घंटे आपातकालीन सेवा उपलब्ध वाला झारखण्ड का एक किफायती अस्पताल है जहाँ सभी वर्ग के लोग गुणवत्ता युक्त चिकित्सा प्राप्त कर सकते हैं | उन्होंने सीएमई में गिरिडीह के डाक्टरों को विभिन्न प्रकार के मस्तिष्क एवं ह्रदय रोगो से बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से बताया। ऑर्किड अस्पताल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एवं 24 घंटे आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराता है। भारत की आधी से अधिक आबादी मस्तिष्क संबंधी रोगों और ह्रदय से जुड़ी शिकायतों से ग्रस्त हैं और प्रतिदिन तकरीबन साढ़े तीन करोड़ लोग डॉक्टरों के पास स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के निदान के लिए पहुंच आते हैं।
कांफ्रेंस में 35 से अधिक चिकित्सक शामिल हुए। इस कार्यक्रम के द्वारा उन्हें आधुनिक इलाज व मेडिकल साइंस में हो रहे नए शोध के बारे में बताया गया ।
की इलाज़ उचित नवीनतम पद्धति से होती है जिसमे मिनिमल इनवेसिव सर्जरी का उच्चतम उपयोग किया जाता है और जीतने भी प्रकार के न्यूरो टेस्ट जैसे वीडियो ईईजी , ईईजी , एसएसईपी, ईएमजी ,बेरा , एनसीवी , वीईपी आरएनसी ऑर्किड मेडिकल सेंटर में उपलब्ध है वहीं अस्पताल की प्रतिनिधि ने बताया की ऑर्किड हॉस्पिटल एवं ऑर्किड मेडिकल सेंटर की पैथोलॉजी विभाग NABH एवं NABL ( नेएकक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एन्ड कैलिब्रेशन लबोरटरीज़ ) से मान्यता प्राप्त अस्पताल है यह मान्यता उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा आपातकालीन परिस्थिति में प्रदान करने के एवज में दी जाती है | ऑर्किड अस्पताल अत्याधुनिक जीवनरक्षक उपकरणों से युक्त है तथा इंटेनसिविस्ट एवं सुपरस्पेशलिटी चिकित्सकों की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहती है, हृदय रोग, गुर्दा रोग, पेट / लिवर रोग, न्यूरो रोग, न्यूरो चिकित्सा, एडवांस्ड 24 x 7 ट्रॉमा सेंटर ,, स्वांस / छाती रोग एवं गहन चिकित्सा में यह अस्पताल इमरजेंसी में एक उपयुक्त विकल्प है एवं ,गिरिडीह शहर से मात्र 210 km की दुरी पर है |