Call for Emergency
Online Schedule
चिकित्सा के इस आधुनिक युग में क्रिटिकल केयर यूनिट एवं अस्पताल के क्रिटिकल केयर टीम किसी भी गंभीर एवं असाध्य बीमारी के प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण निभाते है। इस मान्यता ने क्रिटिकल केयर को एक अलग और स्वतंत्र विशेषता के रूप में विकसित किया है। विगत कुछ वर्षो में इस स्पेशलिटी में काफी विकास हुआ है, एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज लाभान्वित भी हुए है।
ऑर्किड अस्पताल अपनी स्थापना के समय से ही उच्च गुणवत्ता युक्त क्रिटिकल केयर चिकित्सा झारखण्ड वासियों को मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है, शुरुवात में यह विभाग मात्र 12 बेड से युक्त था परन्तु वर्त्तमान में इसकी संख्या 40 बेड हो चुकी है। ऑर्किड अस्पताल का उद्देश्य हमेशा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिशा निर्देशों द्वारा प्रदान किये गए मानकों पर निर्धारित गुणवत्ता युक्त क्रिटिकल केयर चिकित्सा प्रदान करना है। आई.सी.यू. के अंदर एक संक्रमण मुक्त वातावरण स्थापित किया हैं एवं उचित मरीज : नर्स अनुपात रखा गया है। अस्पताल प्रबंधन गुणवत्ता संकेतकों की नियमावली का सख्ती से अनुसरण करता है।
ICU में हर तरह के रोग के अनुसार विशेष मशीने होती है और मरीज की स्तिथि पर बड़ी बारीकी से नजर रखी जाती है ।
इसके अलावा कुछ और भी छोटी मशीनें होती है जिनका इस्तेमाल ICU में किया जाता है।