Blog

पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट अब रांची में

दिनांक 25 अगस्त 2021 को ऑर्किड मेडिकल सेंटर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। यह प्रेस वार्ता उन बीमार बच्चों से सम्बंधित है जो न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से ग्रसित है। वर्तमान में इन बच्चों के लिए न्यूरो स्पेशलिस्ट पूरे पूर्वी क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हैं।

पर भविष्य में ऑर्किड अस्पताल इस सवेंदनशील मुद्दे पर अपनी एहम भूमिका निभाते हुए अपने अस्पताल में पेडियेट्रिक न्यूरो क्लिनिक की शुरुवात करने जा रहे है। इस सन्दर्भ में पेडियेट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ जैन , MRCPCH , CCT- Oxford, FRCPCH, UK अपनी सेवा देने जा रहे हैं।

डॉ आर के जैन , फोर्टिस , गुडगाँव में पेडियेट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट हैं जो पहली बार झारखण्ड में स्पेशल बच्चे जिन्हे बोलने ,पड़ने ,सुनने ,चलने ,सोने और पढ़ने में दिक्कत होती है , सेरिब्रल पाल्सी से सम्बंधित जिन्हे परेशानी है , न्यूरो मेटाबोलिक डिसॉर्डर जिन बच्चों में है उनकी जांच करने आये हैं। इसके अलावा डॉ आर.के जैन उन बच्चों को परामर्श देंगे जिन बच्चों में डेवलपमेंट डिसऑर्डर है आटिज्म , हकलाने या तुतलाने की समस्या , मानसिक पीड़ा , मांसपेशियों में कमजोरी , गंभीर, लगातार सरदर्द , बच्चों में मिर्गी की परेशानी, ए। दी.एच.दी. ध्यान की कमी और जिन बच्चों में अत्यधिक चंचलता है।

ऑर्किड मेडिकल सेंटर हमेशा से प्रयास करता रहा है की झारखंड के लोगों को उच्च से उच्च स्वस्थ्य सुविधा प्राप्त करे। अब के लोगों को अपने बच्चों को राज्य से बाहर लेजाकर परामर्श लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। डॉ आ र के जैन की अब कोशिश ज्यादा से ज्यादा झारखण्ड के लोगों को अपनी सेवा प्रदान करे।

इस प्रेस वार्ता में ऑर्किड अस्पताल के चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉ पी के गुप्ता , कंसलटेंट पेडियेट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ आर के जैन , कंसलटेंट न्यूरो फिजिशियन डॉ गोविन्द माधव ,कंसलटेंट न्यूरो सर्जन डॉ विक्रम सिंह मेडिकल सुप्रींटेंडेंट डॉ अंजनी कुमार मौजूद थे

Recent Posts