ऑर्किड अस्पताल की सीटीवीएस टीम ने की सफल माइट्रल वाल्व प्रतिस्थापन सर्जरी
ऑर्किड मेडिकल सेंटर में सफल माइट्रल वाल्व प्रतिस्थापन सर्जरी दिनांक 29/06/2024 को आर्किड मेडिकल सेंटर में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कांफ्रेंस में ऑर्किड अस्पताल में हाल ही में हुए जटिल ह्रदय सर्जरी के सफलता के बारे में जानकारी दी गयी। । इस प्रेस कांफ्रेंस में आर्किड अस्पताल के चेयरमैन डॉ एस सी जैन, चीफ एडमिनिस्ट्रेशन अफसर डॉ पी के गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट (रिटायर्ड कर्नल) डॉ अंजनी कुमार, CTVS सर्जन डॉ अक्षय गुप्ता उपस्थित रहे। आर्किड अस्पताल के ह्रदय शल्य चिकित्सक डॉ अक्षय ने बताया की एक 38 वर्षीय मरीज का सफल माइट्रल वाल्व प्रतिस्थापन सर्जरी किया गया। यह मरीज पिछले कुछ समय से ह्रदय रोग के लक्षणों से झूझ रहा था। विगत कुछ महीनो में विभिन्न चिकित्सको से इलाज करवा रहा था लेकिन इसके स्वस्थ्य में कुछ भी सुधर नहीं हो पा रहा था इसके साथ ही आर्थिक असमर्थता के कारण यह मरीज दूसरे अस्पतालों में उच्च स्तरीय स्वस्थ्य सेवा का लाभ लेने के लिए भी असमर्थ था। आर्किड अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ मुनेश्वर कुमार के परामर्श और इलाज के दौरान इस मरीज के सटीक ह्रदय रोग का पता लगाया गया। इस सर्जरी में मरीज के ह्रदय के माइट्रल वाल्व को कृत्रिम वाल्व से बदलने के साथ थे अन्य वाल्व को भी मरम्मत की गयी। यह काफी जटिल और नाजुक सर्जरी है, जो अब मरीज के ह्रदय को सामान्य रूप से कार्य करने में सक्षम बनाती है। माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट एक जटिल सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें खराब माइट्रल वाल्व को सिंथेटिक वाल्व से बने बायोप्रोस्थेटिक वाल्व से बदला जाता है। खराब माइट्रल वाल्व के कारण सांस की तकलीफ, थकान, सीने में दर्द या चक्कर आना जैसे गंभीर लक्षणों का अनुभव करने वाले मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता होती है। यदि खराब माइट्रल वाल्व ख़राब होने पर, हृदय प्रभावी ढंग से रक्त पंप करने में असमर्थ हो जाता है जिसके वजह से मरीजों की सर्जरी की जाती है। माइट्रल वाल्व की संरचनात्मक क्षति का मुख्य कारण जन्मजात दोष, संक्रमण हो सकती है। ह्रदय के इस तरह के रोगो का इलाज काफी जटिल तरीके से किया जाता है जिसके वजह से इस तरह के इलाज में अधिक खर्च की संभावना होती है लेकिन आर्किड अस्पताल में इस मरीज का आयुष्मान भारत के योजना के तहत निःशुल्क ह्रदय सर्जरी की गयी। इसके साथ ही इस तरह की सर्जरी के लिए गहन अनुभव के साथ साथ उच्च स्तरीय आधुनिक मशीनो की उपलब्धता भी जरुरी होती है जो की आर्किड अस्पताल में उपलब्ध है।
आर्किड अस्पताल के चेयरमैन डॉ एस सी जैन ने बताया की आर्किड अस्पताल मरीजों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक स्वस्थ सेवा किफायती दरों पर उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अस्पताल में ह्रदय से जुड़े सभी समस्याओं के लिए अनुभवी चिकित्सको की टीम मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वस्थ सेवा प्रदान कर रही है। आर्किड अस्पताल की ह्रदय रोग विभाग अपने उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वस्थ सेवा प्रदान करने के लिए कार्यशील है जो की ह्रदय रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। आर्किड अस्पताल के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर डॉ पी के गुप्ता ने बताया की आर्किड अस्पताल इस वर्ष अपनी 13वी वर्षगांठ मना रहा है। यह अस्पताल विगत 13 वर्षो से ना सिर्फ झारखण्ड बल्कि पश्चिम बंगाल एवं बिहार जैसे राज्यों के मरीजों को भी उच्च स्तरीय स्वस्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है। ऑर्किड मेडिकल सेंटर के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट (रिटायर्ड कर्नल ) डॉ अंजनी कुमार ने बताया की उन्नत चिकित्सा उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सा कर्मियों के साथ इस तरह की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देने में सक्षम है। हमारी प्राथमिकता हमेशा मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करना रही है और यह सफलता हमारे इस संकल्प का प्रमाण है। तत्पश्चात उन्होंने ने बताया की CTVS (कार्डियक) सर्जन डॉ अक्षय गुप्ता को 10 से अधिक वर्षो का गहन अनुभव है। CTVS सर्जन डॉ अक्षय गुप्ता के इस अनुभव का लाभ झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल के साथ साथ अन्य राज्यों के मरीजों को भी मिलेगा। आर्किड अस्पताल में अब आयुष्मान भारत योजना के तहत अब विभिन्न बीमारियों का इलाज अब निःशुल्क किया जा रहा है। मरीज और उनके परिवार ने ऑर्किड मेडिकल सेंटर की पूरी टीम को उनके अद्वितीय सहयोग और देखभाल के लिए धन्यवाद दिया है।
हमारा मिशन है कि हम हर मरीज को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करें और इस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। आर्किड मेडिकल सेंटर एच.बी. रोड, रांची में स्थित एक अत्याधुनिक, मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। ऑर्किड हॉस्पिटल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एवं 24 घंटे आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराने वाला झारखण्ड का एक किफायती अस्पताल है जहाँ सभी वर्ग के लोग गुणवत्ता युक्त चिकित्सा प्राप्त कर सकते हैं | ऑर्किड अस्पताल राँची के मरीज़ों को इलाज़ हेतु भर्ती होने की प्रक्रिया में सहायतार्थ कम दर पर एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने का लक्ष्य भी रखता है | मरीज़ आपातकालीन स्थिति में 9117100100 पर कॉल कर सेवा प्राप्त कर सकते हैं। NABH और NABL से मान्यता प्राप्त ऑर्किड अस्पताल, राँची, इमरजेंसी चिकित्सा सेवा के साथ ही राँची वासियों के लिए निकटतम एवं किफायती विकल्प है |
We take immense pride in sharing that Dr Jayant Ghosh, esteemed HOD, Department of Gastroenterology & Hepatology at Orchid Medical Centre, has been honoured with
Orchid Medical Centre takes great pride in sharing that Dr Nishith Kumar, esteemed HOD, Respiratory Medicine at Orchid Medical Centre, has been honoured with
Orchid Medical Centre organised a free yoga session for the yoga enthusiasts at the HDB Finance Services Ltd. office in Kantatoli, Ranchi. Participants gathered early in the morning to
कार्यक्रम में आर्किड मेडिकल सेंटर से आए योग ट्रेनर ने ऑफिस के दौरान कम समय में किए जाने वाले योगासनों के बारे में बताया। इन योगासनों को करने से कामकाजी..